प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में प्रधानों ने दिया ज्ञापन, एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो होगा धरना-प्रदर्शन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी के नेतृत्व में सोमावर को प्रधानों ने विगत दो वर्षों से लम्बित मनरेगा सामग्री मद (पक्के कार्यो) का भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर दो वित्तीय वर्ष की लंबित लगभग 90 करोड़ राशि का भुगतान नहीं कराया गया तो हम सभी प्रधान साथी जिले के बारहों ब्लाकों पर धरना- प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान जिला संरक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय धर दुबे,जिला उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह, डा अवध किशोर,जिला महामंत्री अमरजीत साहनी,राजू सिंह सदर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सिंह, निचलौल ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव,नीरज पटेल, सहित तमाम प्रधान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील